भाजपा का निशाना : कर्नाटक कांग्रेस का बैंक, कुमारास्वामी उसके CM (Chief Manager)

नयी दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी पर निशाना साधते हुऐ कहा कि वह राज्य में कांग्रेस के एटीएम के मुख्य प्रबंधक (सीएम) हैं और गांधी परिवार के चरणों में दंडवत हैं. भाजपा का यह हमला जद (एस) नेता के उस बयान के बाद आया है जिसमें रविवारको उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 8:00 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी पर निशाना साधते हुऐ कहा कि वह राज्य में कांग्रेस के एटीएम के मुख्य प्रबंधक (सीएम) हैं और गांधी परिवार के चरणों में दंडवत हैं.

भाजपा का यह हमला जद (एस) नेता के उस बयान के बाद आया है जिसमें रविवारको उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस की दया पर निर्भर हैं न कि कर्नाटक की जनता पर क्योंकि उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में जद (एस) तीसरे स्थान पर रही थी. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता. यह देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को पूरी तरह कमतर करना है और एक तरह से भारतीय लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने कहा कि दक्षिण राज्य में यह हालत लोकप्रिय जनादेश का कांग्रेस-जद (एस) द्वारा मखौल बनाये जाने का नतीजा है.

भाजपा कर्नाटक की 222 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आयी थी, लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. इसके बाद कांग्रेस और जद (एस) ने हाथ मिला लिया था और राज्य में गठबंधन सरकार बनायी. पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए कर्नाटक एक एटीम था. इसके लिए उसे कुमारस्वामी के रूप में एक मुख्य प्रबंधक मिल गया है. दक्षिणी राज्य की सरकार जनपथ से चलायी जायेगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, कांग्रेस को कर्नाटक में अपने एटीएम के लिए एक नया प्रबंधक मिल गया है. उनके (कुमारस्वामी) के बयान के बाद हम यह कह सकते हैं. लोग पूछ रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री कौन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए पूरा देश परिवार है, जबकि कांग्रेस के लिए पार्टी का ‘प्रथम परिवार’ ही देश है. पात्रा ने कहा, ‘कुमारस्वामी एक परिवार के चरणों में दंडवत हैं.’

Next Article

Exit mobile version