पत्रकारों को कुत्ता कहने वाले AIADMK नेता को पार्टी ने निकाला
चेन्नई : AIADMK ने अपने पार्टी के एक नेता को अपमानजनक टिप्पणी के लिए निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि अन्नाद्रमुक के आइटी विंग के सेक्रेटरी हरि प्रभाकरन ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में पत्रकार की तुलना स्ट्रीट डॉग से की थी.हरि प्रभाकरन ने ट्वीट कर कहा कि डिप्टी सीएम के अस्पताल […]
चेन्नई : AIADMK ने अपने पार्टी के एक नेता को अपमानजनक टिप्पणी के लिए निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि अन्नाद्रमुक के आइटी विंग के सेक्रेटरी हरि प्रभाकरन ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में पत्रकार की तुलना स्ट्रीट डॉग से की थी.हरि प्रभाकरन ने ट्वीट कर कहा कि डिप्टी सीएम के अस्पताल दौरे के दौरान पत्रकारों को अंदर आने की अनुमति नहीं है. वैसे स्ट्रीट डॉग जो बिस्किट के लिए चिल्लाते हैं. अंदर लाने की बजाय उन्हें गेट में ही बांध दिया जाता है. प्रभाकरण ने यह ट्वीट सुबह नौ बजकर चालीस मिनट पर की. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया.
हालांकि प्रभाकरण ने इसके लिए माफी भी मांगी और कहा कि मैंने जो भी लिखा वह मेरा व्यक्तिगत विचार था. पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं है और न ही मैं पार्टी का बयान देने के लिए अधिकृत हूं. मेरे ट्वीट से जो भी आहत हुए है. उनसे मैं माफी मांग रहा हूं. बता दें कि प्रभाकरन को एक्टिव ट्वीटर यूजर्स माना जाता है.
पार्टी ने अनुशासत्माक कार्रवाई करते हुए प्रभाकरन को निकाल दिया है. पार्टी ने जारी अधिकारिक बयान में कहा कि प्रभाकरन को पार्टी के सारी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है. यहां तक की उनकी प्राथमिक सदस्यता भी खत्म किया जाता है.