पासपोर्ट नवीनीकरण में विलंब पर आत्महत्या की धमकी, सुषमा ने की बुजुर्ग दंपति की मदद

अहमदाबाद : अपनी पत्नी के पासपोर्ट नवीनीकरण में विलंब से आहत गुजरात निवासी 72 वर्षीय हरिप्रसाद पंडित ने एक ट्वीट किया जिसमें उसने और उसकी 71 वर्षीय पत्नी ने आत्महत्या करने की धमकी दी. उन्होंने यह ट्वीट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग कर दिया. टि्वटर पर शिकायत करने वालों की समस्याओं को दूर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 10:19 PM

अहमदाबाद : अपनी पत्नी के पासपोर्ट नवीनीकरण में विलंब से आहत गुजरात निवासी 72 वर्षीय हरिप्रसाद पंडित ने एक ट्वीट किया जिसमें उसने और उसकी 71 वर्षीय पत्नी ने आत्महत्या करने की धमकी दी. उन्होंने यह ट्वीट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग कर दिया. टि्वटर पर शिकायत करने वालों की समस्याओं को दूर करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए चर्चित सुषमा स्वराज, दंपति की मदद के लिए आगे आयीं और अधिकारियों को मामले को देखने का निर्देश दिया.

पंडित ने बीती रात ट्वीट किया कि यदि अधिकारी 10 जून तक उसकी पत्नी संतोष बेन का पासपोर्ट जारी नहीं करते तो वह और उसकी पत्नी 15 जून को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के बाहर आत्महत्या कर लेंगे. हरिप्रसाद पंडित ने बताया कि वह संतोष बेन को गुर्दे के इलाज के लिए स्पेन ले जाना चाहते थे क्योंकि उनका बेटा और उसका परिवार वहीं रहता है.

सुषमा ने सोमवार को ट्वीट कर गुजरात क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अधिकारी नीलम रानी को मामले को तत्काल देखने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘संतोष बहन को आज ही बुलाइये और उनकी शिकायत समझिए. मुझे मुद्दे के बारे में रिपोर्ट भेजें.’ सुषमा के निर्देश पर रानी ने संतोष बेन को फोन किया और उनसे अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने को कहा.

हरिप्रसाद ने कहा, ‘आज एक अधिकारी ने मुझे और मेरी पत्नी को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने को कहा. क्योंकि मैं स्वस्थ नहीं हूं, इसलिए मैंने अधिकारी से कहा कि हम कल आ सकते हैं. पासपोर्ट का मुद्दा पिछले आठ महीने से लटका है.’ हालांकि पासपोर्ट अधिकारी रानी ने कहा कि 2007 में जारी पुराने पासपोर्ट में संतोष बेन का जन्मस्थान राजस्थान लिखा है. अब नवीनीकरण आवेदन में वह इसे उत्तर प्रदेश दर्ज कराना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के निर्देश के अनुसार उन्होंने सूचना विदेश मंत्रालय को भेज दी है.

Next Article

Exit mobile version