शाह के नेतृत्व में छह केंद्रीय मंत्री संघ के नेताओं से मिले, मोदी सरकार की नीतियों पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर भाजपा प्रमुख अमित शाह ने छह कैबिनेट मंत्रियों के साथ सोमवार को आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों पर विचार-विमर्श किया. इसमें बहुप्रतीक्षित शिक्षा नीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई. संघ, इसके सहयोगियों, भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 10:26 PM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर भाजपा प्रमुख अमित शाह ने छह कैबिनेट मंत्रियों के साथ सोमवार को आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों पर विचार-विमर्श किया. इसमें बहुप्रतीक्षित शिक्षा नीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई.

संघ, इसके सहयोगियों, भाजपा और सरकार के बीच समन्वय बैठक की अध्यक्षता आरएसएस के संयुक्त सरकार्यवाह कृष्णा गोपाल ने की. मंत्रियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा समूह, शिक्षा समूह, सामाजिक समूह और विचार समूह के प्रतिनिधियों के बीच इससे पहले कई दौर की बैठक हो चुकी हैं. भाजपा का प्रतिनिधित्व शाह, पार्टी के उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, महासचिव राममाधव और महासचिव (संगठन) रामलाल ने किया. सरकार का प्रतिनिधित्व छह मंत्रियों राज्यवर्द्धन राठौड़, जेपी नड्डा, मेनका गांधी, महेश शर्मा, प्रकाश जावड़ेकर और थावरचंद गहलोत ने किया. आरएसएस का प्रतिनिधित्व सेवा भारती, आरोग्य भारती, राष्ट्रीय सेविका समिति, विद्या भारती और संस्कार भारती आदि ने किया. कई दौर की बैठक करीब दो घंटे तक चली.

संघ नेताओं और मंत्रियों ने शिक्षा नीति सहित मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नीतियों पर चर्चा की. बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मोदी सरकार चुनावी वर्ष में प्रवेश करने जा रही है. बैठक दो और दिनों तक चल सकती है और इसमें कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version