15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”अमेरिका के प्रतिबंध के बावजूद ईरान-वेनेजुएला से कारोबार जारी रखेगा भारत”

नयी दिल्ली : अमेरिका द्वारा ईरान और वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद भी भारत उनके साथ कारोबार करना जारी रखेगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सिर्फ संयुक्तराष्ट्र के प्रतिबंधों को मानता है. विदेश मंत्री स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम सिर्फ […]

नयी दिल्ली : अमेरिका द्वारा ईरान और वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद भी भारत उनके साथ कारोबार करना जारी रखेगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सिर्फ संयुक्तराष्ट्र के प्रतिबंधों को मानता है. विदेश मंत्री स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम सिर्फ संयुक्तराष्ट्र के प्रतिबंधों को ही मानते हैं.’

स्वराज ने अमेरिकी प्रतिबंधों का ईरान और वेनेजुएला से भारत के तेल आयात पर असर पड़ने के सवाल में जवाब में यह टिप्पणी की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत किसी भी देश के दबाव में अपनी विदेश नीति नहीं बनाता है. इस माह की शुरुआत में अमेरिका ने ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया था.

इस निर्णय की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ फिर से प्रतिबंध लगा दिये थे. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पुनर्निर्वाचन के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधों को और सख्त करने की घोषणा की थी. ईरान भारत को तीसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है, जबकि वेनेजुएला भारत को तेल की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देशों में शुमार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें