CBSE ने जारी किया 10th का रिजल्ट, 86.70 % पास, प्रखर, रिमझिम, नंदिनी, श्रीलक्ष्मी टाॅपर

पटना\नयी दिल्ली : सीबीएसई ने आज दोपहर लगभग 1.30 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया.गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी ने 10वीं की परीक्षा में 500 अंक में 499 अंक प्राप्त किये हैं.मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफल छात्रों को बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 6:55 AM
पटना\नयी दिल्ली : सीबीएसई ने आज दोपहर लगभग 1.30 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया.गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी ने 10वीं की परीक्षा में 500 अंक में 499 अंक प्राप्त किये हैं.मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफल छात्रों को बधाई दी है और कहा है कि यह परीक्षा पूरे दस साल बाद आयोजित की गयी है, जिससे छात्रों को 12वीं की परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. जिन्हें कंपार्टमेंट मिला है , उनसे उम्मीद है कि वे आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
परीक्षार्थी सीबीएसई की आफिसियल साइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.http://cbseresults.nic.in/class10auz/Class10th18.htm यह लिंक है जिसपर आप रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रीजन वाइज रिजल्ट देखें तो इस बार त्रिवेंद्रम 99.60 % के साथ पहले स्थान पर रहा. जबकि 97.37% के साथ चेन्नई दूसरे और अजमेर 91.86% के साथ तीसरे स्थान पर रहा. लड़कियों ने इस बार फिर लड़कों से बाजी मारी है और वे 3.35 प्रतिशत से इस बार भी दसवीं बोर्ड में आगे रहीं हैं. दसवीं बोर्ड में इस बार 11.45 प्रतिशत बच्चों कंपार्टमेंट मिला है. कुल पास करने वाले छात्रों की संख्या 86.70 प्रतिशत है.इस बार 85.32 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की जबकि 88.67 लड़कियां सफल रहीं.

बोर्ड ने बताया कि डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की नंदिनी गर्ग और भवन विद्यालय, कोच्चि की श्रीलक्ष्मी जी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पाया है. सात छात्रों ने 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि 14 छात्र 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. तिरुवनंतपुरम (उत्तीर्ण प्रतिशत 99.60), चेन्नई (97.37) और अजमेर (91.86) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन क्षेत्र रहे. दिल्ली में 78.62 प्रतिशत छात्र पास हुए. बोर्ड ने कहा कि 1,31,493 अभ्यर्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 27,426 अभ्यर्थियों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल किये.

दिव्यांग छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.55 रहा. इस श्रेणी में सन सिटी, गुडगांव की अनुष्का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्कूल की सान्या गांधी ने 500 में से 489 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पाया. ओडिशा में धनपुर के जेएनवी की सौम्या दीप प्रधान ने 484 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. बोर्ड ने बताया कि दिव्यांग श्रेणी में 135 अभ्यर्थियों ने 90 फीसदी और उससे अधिक अंक हासिल किए जबकि 21 छात्रों ने 95 फीसदी और उससे अधिक अंक हासिल किये. बोर्ड परीक्षा में 1,86,067 छात्रों को पूरक मिला है.

दिल्ली-एनसीआर और झारखंड से प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के कारण इस बार बोर्ड की परीक्षाएं विवादों के घेरे में रही. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘‘छात्रों के हितों’ में दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा फिर से ना कराने का फैसला किया था. सीबीएसई ने इस बार कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) को हटाने और नए सिरे से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया था जिसके तहत परीक्षा देने वाला यह दसवीं कक्षा का पहला बैच है. इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

Next Article

Exit mobile version