राहत की खबर: तय समय से तीन दिन पहले केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, शुरू हुई झमाझम बारिश
तिरुअनंतपुरम : तय समय से तीन दिन पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच चुका है. इस संबंध में जानकारी मंगलवार को मौसम विभाग ने दी. इसी के साथ-साथ 10 जून के आसपास इसके पूर्वी भारत में दस्तक देने की संभावना जतायी जा रही है. आपको बता दें कि मौसम संबंधी विश्लेषण व पूर्वानुमान जारी करने वाली […]
तिरुअनंतपुरम : तय समय से तीन दिन पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच चुका है. इस संबंध में जानकारी मंगलवार को मौसम विभाग ने दी. इसी के साथ-साथ 10 जून के आसपास इसके पूर्वी भारत में दस्तक देने की संभावना जतायी जा रही है. आपको बता दें कि मौसम संबंधी विश्लेषण व पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने सोमवार को केरल में दस्तक दे दी. इसके साथ देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसूनी बरसात का मौसम शुरू हो गया है. लेकिन, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी मौसम बुलेटिन में कहा था कि मॉनसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा.
स्काइमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने कहा कि केरल में मॉनसून जैसी स्थितियां है और हम कह सकते हैं वार्षिक वर्षा के मौसम का आगाज हो गया है. इससे पहले स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मॉनसून 28 मई को केरल में प्रवेश करेगा, जबकि आईएमडी का अनुमान था कि मानसून 29 मई को दस्तक देगा. आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक मृ्त्युंजय महापात्र ने कहा कि मॉनसून के अगले 24 घंटे में केरल पहुंचने की उम्मीद है.
गर्मी का कहर जारी, हिसार सबसे गर्म स्थान
पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का कहर जारी है. हिसार एक बार फिर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा के भिवानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, जबकि नरनौल में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में अमृतसर सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमश : 43.6 डिग्री सेल्सियस और 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है.
राज्य के अधिकांश हिस्से ‘लू’ की चपेट में
उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से सोमवार को लू की चपेट में रहे, जबकि प्रदेश के तीन जिलों छतरपुर, दमोह एवं खरगोन में ‘तीव्र लू’ का प्रकोप रहा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान छतरपुर जिले के खजुराहो में 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के छतरपुर, दमोह एवं खरगोन जिलों में ‘तीव्र लू’ का प्रकोप रहा, जबकि ग्वालियर, चंबल, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, पन्ना, टीकमगढ़, सतना, रीवा, उमरिया, खरगोन, खण्डवा, होशंगावाद, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले लू की चपेट में रहे.