भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की जगह हो, वीर सावरकर की तसवीर : हिंदू महासभा
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने केंद्र सरकार से यह आग्रह किया है कि भारतीय करेंसी से महात्मा गांधी का नाम हटाकर समाज सुधारक वीर सावरकर की तसवीर लगा दी जाये. हिंदू महासभा के चीफ स्वामी चक्रपानी ने उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग की हैं. चक्रपानी ने कहा कि सावरकर ने […]
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने केंद्र सरकार से यह आग्रह किया है कि भारतीय करेंसी से महात्मा गांधी का नाम हटाकर समाज सुधारक वीर सावरकर की तसवीर लगा दी जाये. हिंदू महासभा के चीफ स्वामी चक्रपानी ने उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग की हैं.
चक्रपानी ने कहा कि सावरकर ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी, उनके योगदानों के लिए यह जरूरी है कि भारतीय करेंसी पर उनकी तसवीर हो.विनायक दामोदर सावरकर को हिंदुत्व शब्द का जनक माना जाता है.