छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में पांच लाख रुपये के इनामी सहित तीन नक्सली ढेर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गये. सुरक्षा बलों का दावा है कि मुठभेड़ में पांच लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को भी मार गिराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ के संबंध में बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 1:59 PM

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गये. सुरक्षा बलों का दावा है कि मुठभेड़ में पांच लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को भी मार गिराया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ के संबंध में बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सल कमांडर और दो नक्सल समर्थक मारे गये हैं.

जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के बोरतलाब थाना के चंदिया डोंगरी में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें दर्रेकसा एरिया एलओएस डिप्टी कमांडर आजाद सहित दो अन्य नक्सलियों को मारने का दावा सुरक्षा बलों ने किया है. मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version