19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मई : आज ही के दिन शुरू हुआ था पहला हिंदी साप्ताहिक अखबार ‘उदंत मार्तण्ड’

नयी दिल्ली : कल यानी 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा गया है. आज ही के दिन जुगलकिशोर सुकुल दुनिया का पहला हिंदी साप्ताहिक पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ का प्रकाशन कलकत्ता से शुरू किया था और इस दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं. देश […]

नयी दिल्ली : कल यानी 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा गया है. आज ही के दिन जुगलकिशोर सुकुल दुनिया का पहला हिंदी साप्ताहिक पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ का प्रकाशन कलकत्ता से शुरू किया था और इस दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं. देश दुनिया के इतिहास में 30 मई के नाम पर और भी बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. इन घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

1606 : सिक्खों के पांचवें गुरू अर्जन देव का निधन.
1828 : पहले हिंदी साप्ताहिक पत्र उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन.
1981 : बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की उनके 8 सहयोगियों के साथ हत्या, देश में आपातकाल लागू.
1987 : गोवा को राज्य का दर्जा मिला. गोवा भारत का 26 वां राज्य बना.
1996 : 6 वर्षीय बालक गेधुन चोकी नाइया को नया पंचेन लामा चुना गया.
1998 : पाकिस्तान ने एक और (छठा) परमाणु परीक्षण किया
1998 : अफ़ग़ानिस्तान में भीषण भूकंप से 5000 लोगों के मरने की आशंका
2003 : नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद ने इस्तीफ़ा दिया.
2004 : सऊदी अरब में बंधक संकट समाप्त, परंतु दो भारतीयों सहित 22 की हत्या.
2007 : अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत.
2008 : अफ़ग़ानिस्तान में एक ज़िले पर तालिबान ने क़ब्ज़ा किया. 2012 : विश्वनाथन आनंद पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें