जयपुर : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज आरोप लगाया कि फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ लूट का खेल चल रहा है और सरकार को इस पर विराम लगाना चाहिए. एक बयान में पायलट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के हितों के साथ समझौते होने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की.
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों की मदद के बड़े-बड़े दावे कर रही है जबकि सचाई यह है कि प्रदेश में फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को छला जा रहा है. उन्होंने अन्नदाता के साथ हो रहे अन्याय की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पायलट ने कहा कि खरीफ व रबी की फसल से गत समय में बीमा कम्पनियों ने जितना मुआवजा फसल के खराब होने पर किसानों को दिया है उससे कई गुना ज्यादा राशि का प्रीमियम बीमा कम्पनियों ने किसानों के खातों से प्राप्त किया है . उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी इलाकों के किसानों के नाम पर बैंकों की मिलीभगत से बीमा कम्पनियों ने चांदी कूटी है और जीवित किसानों को मृत बताकर करोड़ों रूपयों का घालमेल किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को राहत देने के स्थान पर उनके नाम पर फसल बीमा व जीवन बीमा में हो रहे भ्रष्टाचार की अनदेखी कर रही है