22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ के Offer पर अलगाववादी नेताओं ने कहा-केंद्र स्पष्टता के साथ बोले ताकि हम वार्ता में शामिल हो सकें

श्रीनगर : अलगाववादियों ने मंगलवारको कहा कि कश्मीर समस्या का हल तलाशने की केंद्र की किसी भी कोशिश का लोग समर्थन करेंगे, लेकिन सरकार को स्पष्टता के साथ बोलना चाहिए ताकि हुर्रियत कांफ्रेंस वार्ता प्रक्रिया में शामिल हो सके. अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक ने यहां एक […]

श्रीनगर : अलगाववादियों ने मंगलवारको कहा कि कश्मीर समस्या का हल तलाशने की केंद्र की किसी भी कोशिश का लोग समर्थन करेंगे, लेकिन सरकार को स्पष्टता के साथ बोलना चाहिए ताकि हुर्रियत कांफ्रेंस वार्ता प्रक्रिया में शामिल हो सके.

अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक ने यहां एक बयान में कहा, भारत सरकार द्वारा इस दिशा में की जानेवाली किसी भी कोशिश को कश्मीर एवं पाकिस्तान में समर्थन मिलेगा. भारत सरकार को यह साफ करने दें कि वह किस बारे में बात करना चाहती है, वह एक ही भाषा में बात करे, हम प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अलगाववादी नेता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र कश्मीर समस्या के हल के लिए हुर्रियत कांफ्रेंस और पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने हालांकि दावा किया कि वार्ता को लेकर भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों के बयान अस्पष्ट हैं.

अलगाववादी नेताओं ने दावा किया कि दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ऐसे बयान दिये हैं जो गृह मंत्री के बयान के उलट हैं. उन्होंने दावा किया कि वे सरकारी पदाधिकारियों के बयानों में विसंगतियों एवं अंतर की तरफ ध्यान दिलाकर कुछ हासिल करने की कोशिश नहीं कर रहे, बल्कि हम समझना चाहते हैं कि भारत सरकार उनके जरिये क्या कहना चाह रही है ताकि हम तदनुसार जवाब दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें