भुवनेश्वर : हथकरघे से बने उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और बुनकरों की मदद के लिए ओडिशा सरकार ने तय किया है कि वह स्कूल शिक्षिकाओं के लिए राज्य हथकरघा सहकारी समिति बोयनिका द्वारा बनायी गयी साड़ियां पहनकर आना अनिवार्य करेगी.
हथकरघा, कपड़ा एवं हस्तशिल्प मंत्री स्नेहांगिनी छूरिया ने बताया, इस अकादमिक सत्र से उच्च विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों की शिक्षिकाएं बोयनिका साड़ियां पहनेंगी.
उन्होंने कहा कि उनकी यूनिफॉर्म का रंग नहीं बदलेगा, लेकिन साड़ी की सामग्री बदल जाएगी. उच्च शिक्षा एवं विद्यालय और जन शिक्षा विभाग के मंत्रियों के साथ हुई एक बैठक के बाद मंत्री ने यह बात कही.
एक प्रश्न के जवाब में स्नेहांगिनी ने कहा कि यह फैसला बुनकरों के हित को ध्यान में रखते हुए और उन्हें साल भर काम देने के लिए लिया गया.