छह लुटेरे गिरफ्तार हुए

एसबीआइ की बिरहू शाखा में लूटपाट की योजना थी खूंटी : पुलिस की सक्रियता से खूंटी के बिरहू स्थित स्टेट बैक को लूटने की योजना विफल हो गयी. घटना को अंजाम देने से पूर्व ही छह लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गये. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक कुमार (हुटार), अभय महतो, राम तिर्की, विनय महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 6:57 AM

एसबीआइ की बिरहू शाखा में लूटपाट की योजना थी

खूंटी : पुलिस की सक्रियता से खूंटी के बिरहू स्थित स्टेट बैक को लूटने की योजना विफल हो गयी. घटना को अंजाम देने से पूर्व ही छह लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गये. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक कुमार (हुटार), अभय महतो, राम तिर्की, विनय महतो (फूदी), संदीप महतो (बेलांगी) व संजय मिश्र (रनिया) शामिल हैं.

इनके पास से नाइन एमएम का एक पिस्टल, देसी पिस्टल एक, कट्टा एक, .315 की कारतूस पांच, नाइन एमएम की कारतूस तीन व धारदार हथियार पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा दो मोटरसाइकिल (जेएच01एजी-3029 और जेएच01 एजी-3913) को भी जब्त किया गया है.

बताया गया कि एसपी अनीस गुप्ता को बुधवार को सूचना मिली कि स्टेट बैंक की बिरहू शाखा में कुछ लुटेरे लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम ने सुबह करीब नौ बजे हुटार-बेलांगी रोड पर छह लुटेरों को धर दबोचा.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आज बैंक खुलते ही डाका डालने की योजना थी, लेकिन घटना को अंजाम देने के पहले ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ गये. टीम में एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार सहदेव प्रसाद एवं प्रवीण कुमार झा, कृष्णकांत पांडा सहित जगुवार के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश चंद्र सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version