उर्मिला का इंदौर में निधन, राहुल गांधी ने शोक जताया
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के निधन पर दुख जताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व राज्यपाल और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के निधन पर दुख जताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व राज्यपाल और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’ कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भी उर्मिला के निधन पर दुख प्रकट किया. उर्मिला कामंगलवारको इंदौर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.