VIDEO : मंत्री सत्येंद्र जैन के घर CBI छापे से भड़के सिसोदिया, बताया सोफे के नीचे से क्या मिलेगा
नयी दिल्ली : सीबीआई ने लोक निर्माण विभाग में वास्तुकारों की नियुक्ति के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर बुधवार को तलाशी ली. सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी में वास्तुकारों की नियुक्ति में नियमों के कथित उल्लंघन के संबंध में जैन के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. इस छापेमारी को लेकर आम […]
नयी दिल्ली : सीबीआई ने लोक निर्माण विभाग में वास्तुकारों की नियुक्ति के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर बुधवार को तलाशी ली. सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी में वास्तुकारों की नियुक्ति में नियमों के कथित उल्लंघन के संबंध में जैन के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है.
इस छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं जिसकी चर्चा अखबारों में होती है. यह कुछ लोगों करे पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि छापेमारी से क्या मिलेगा… हो सकता है कि जैन की खोई हुई सर्ट सोफे के पीछे से निकलकर सामने आये…पूरे देश और दिल्ली का ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.
सिसोदिया ने कहा कि अब हमें सीबीआई और ईडी की आदत हो गयी है. इन्हें कुछ हाथ नहीं लगता और ये बाद में केस बंद कर देते हैं. वहीं , छापेमारी के संबंध में अधिकारियों ने यहां बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और अन्य लोगों के आवासों समेत पांच और स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है. जैन धन शोधन से जुड़े एक मामले में पहले ही जांच का सामना कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एक ट्वीट कर इस बाबत पुष्टि की कि केंद्रीय एजेंसी ने उनके आवास पर तलाशी ली.
अधिकारियों ने बताया कि एक एजेंसी के जरिए पीडब्ल्यूडी की रचनात्मक शाखा के लिए 24 वास्तुकारों की नियुक्ति के मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी. ऐसा कहा गया है कि इन वास्तुकारों के पास पहले काम करने का कोई अनुभव नहीं था.
VIDEO
WATCH: Deputy CM of Delhi Manish Sisodia reacts on searches conducted by CBI at the residence of Delhi Minister Satyendra Jain in connection with the hiring of a creative team by PWD pic.twitter.com/nme7srOjgE
— ANI (@ANI) May 30, 2018