नयी दिल्ली : देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो चली है. बुधवार को जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज एक पैसे की कटौती की खबर आयी तो कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया.
Dear PM,
You've cut the price of Petrol and Diesel today by 1 paisa. ONE paisa!??
If this is your idea of a prank, it’s childish and in poor taste.
P.S. A ONE paisa cut is not a suitable response to the #FuelChallenge I threw you last week. https://t.co/u7xzbUUjDS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2018
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रिय प्रधानमंत्री आपने अगर एक पैसे कीमत कम कर मजाक करने की कोशिश की है तो यह बचकाना है… राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि यह उनके फ्यूल चैलेंज का उचित जवाब नहीं हुआ… यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने ट्विटर पर उनके मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लिया था जिसपर राहुल ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी को फ्यूल चैलेंज दिया था.
May be @dpradhanbjp wants the country to dance 💃 with ecstasy at this huge relief of ONE WHOLE PAISA! WOW! https://t.co/AuY1qtmGUR
— Manish Tewari (@ManishTewari) May 30, 2018
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई एक पैसे की कटौती ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक बार फिर हमला करने का अवसर प्रदान कर दिया. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेता भी मोदी सरकार पर हमला करने से नहीं चूके. कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर 1 पैसे की कमी होने पर जमकर शब्दों के तीर चलाये. यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आयी 1 पैसे की कमी के बाद शायद धर्मेंद्र प्रधान चाहते हों कि देश इस खुशी में नाचने लगे. पूरे 1 पैसे की कमी! वाह!’
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी इसी प्रकार का ट्वीट किया गया… कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि पूरी सरकार तेल के दाम कम करने पर विचार ही करने में लगी है और तेल अपने आप पूरा 1 पैसा सस्ता हो गया… कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बहुत बड़ी 1 पैसे की गिरावट आयी है. कीमतों में आयी इस कमी से उम्मीद है कि हम बहुत सारी बचत कर सकेंगे. शॉपिंग लिस्ट भी तैयार कर ली है. 1 पैसे में आप क्या खरीद सकते हैं… उम्मीद है भाजपा के दोस्त मेरी मदद करेंगे…
A grand one-paisa relief to all diesel-petrol users. Am sure it will result in huge savings for all…
Making my shopping list already ~ the things one can buy with a paisa, am sure BJP fans will help with the list 😉— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 30, 2018
उल्लेखनीय है कि लगातार 16 दिन तक दाम में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की गयी है.