”गाडी चलाने से डर नहीं लगता साहेब, पेट्रोल भराने से लगता है”

नयी दिल्‍ली : लगातार 16 दिन तक दाम में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई. हालांकि इससे पहले सुबह पेट्रोल में 60 पैसे प्रति लीटर कटौती की घोषणा की गयी थी, लेकिन इस घोषणा के कुछ देर बाद ही सरकारी तेल कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 7:59 PM

नयी दिल्‍ली : लगातार 16 दिन तक दाम में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई. हालांकि इससे पहले सुबह पेट्रोल में 60 पैसे प्रति लीटर कटौती की घोषणा की गयी थी, लेकिन इस घोषणा के कुछ देर बाद ही सरकारी तेल कंपनियों ने गलती में सुधार करते हुए कहा कि पहले घोषित की गई 60 पैसे की कटौती तकनीकी गड़बड़ी से हुई थी जबकि असल में ईंधन की कीमत एक पैसा प्रति लीटर कम की गई है.

इधर पेट्रोल-डीजल में महज एक पैसे की बटौती करने से लोगों में गुस्‍सा साफ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक्‍स बनाये जा रहे हैं. इस समय ट्विटर पर एक पैसे की सरकार हैशटैग ट्रेंड करने लगा है. विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है.

सोशल मीडिया ट्विटर पर एक यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए फोटो शेयर किया और लिखा, एक पैसे पेट्रोल की कीमत तुम क्‍या जानो रमेश बाबू. एक अन्‍य यूजर्स ने लिखा, ‘एक एक पैसा बचाते बचाते किसी दिन हम 15लाख तक तो पोहोंच ही जायेंगे’. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, एक राष्‍ट्र, एक टेक्‍स, एक पैसा डिस्‍काउंट.

https://twitter.com/Rajendra_inc/status/1001806183756320768?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/nit_ranthambore/status/1001808163639824389?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version