JEE मेन पेपर 2 रिजल्ट 2018 जारी, यहां देखें Result

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने JEE मेन (आर्किटेक्चर) का रिजल्ट जारी करदिया है. स्टूडेंट्स अपनारिजल्ट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 8 अप्रैल 2018 को देशभर के 113 शहरों में आयोजित जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा में 1,22,543 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 68,846 लड़के और 53,697 लड़कियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 10:23 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने JEE मेन (आर्किटेक्चर) का रिजल्ट जारी करदिया है. स्टूडेंट्स अपनारिजल्ट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.


8 अप्रैल 2018 को देशभर के 113 शहरों में आयोजित जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा में 1,22,543 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 68,846 लड़के और 53,697 लड़कियां रहे.

मालूम हो कि इस साल जेईई मेन का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल और ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को आयोजित कराये गये थे. JEE Main 2018 का आंसर की 24 अप्रैल को सीबीएसई द्वारा जारी किया गया था.

जिन स्टूडेंट्स ने JEE Main 2018 का ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इसके अलावा, स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल JEE Main 2018 के एग्जाम मेंलगभग 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version