10वीं बोर्ड में इस स्कूल के सारे बच्चे हुए फेल, अब मास्टर साहब भुगतेंगे ”सजा”

चंडीगढ़ : पलवल में एक सरकारी स्कूल के सभी 51 छात्र हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में असफल हो गये. इसके चलते शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को ‘दोषी’ शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा है. पलवल की जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुमन नैन ने यहां बताया कि पलवल में डीघोत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 10:32 PM

चंडीगढ़ : पलवल में एक सरकारी स्कूल के सभी 51 छात्र हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में असफल हो गये. इसके चलते शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को ‘दोषी’ शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा है.

पलवल की जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुमन नैन ने यहां बताया कि पलवल में डीघोत सीनियर सेकंडरी स्कूल के सभी 51 छात्र हरियाणा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में असफल हो गये.

उन्होंने कहा, मेरे विभाग ने पलवल के उपायुक्त को पत्र लिखकर नियमानुसार शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. डीघोत गांव के सरपंच जितेंद्र तंवर ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों ने खराब शिक्षा प्रणाली के मुद्दे पर विरोध जताते हुए स्कूल पर ताला लगा दिया था.

पिछले महीने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किये थे.

Next Article

Exit mobile version