नयी दिल्ली : रेलवे ने अपने आरक्षण फॉर्म में कुछ संशोधन किये हैं, जिससे काउंटरों से टिकट बुक कराने वाले यात्री भी ट्रेनों की ‘विकल्प’ योजना का फायदा उठा सकेंगे. ‘विकल्प’ सुविधा अभी सिर्फ ऐसे यात्रियों को उपलब्ध है, जो इंटरनेट के जरिये टिकट बुक कराते हैं.
Advertisement
अब काउंटर पर भी मिलेगी ट्रेन विकल्प की सुविधा
नयी दिल्ली : रेलवे ने अपने आरक्षण फॉर्म में कुछ संशोधन किये हैं, जिससे काउंटरों से टिकट बुक कराने वाले यात्री भी ट्रेनों की ‘विकल्प’ योजना का फायदा उठा सकेंगे. ‘विकल्प’ सुविधा अभी सिर्फ ऐसे यात्रियों को उपलब्ध है, जो इंटरनेट के जरिये टिकट बुक कराते हैं. प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्रियों को कंफर्म टिकट […]
प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया कराने और उपलब्ध स्थान का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 2015 में ‘ऑल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम-विकल्प’ की शुरुआत की गयी थी. यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए शुरू की गयी थी. इस योजना के तहत, किसी ट्रेन की प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्री वैकल्पिक ट्रेनों में कंफर्म टिकट चुन सकते हैं.
मंत्रालय ने कहा कि यदि यात्रियों द्वारा ‘विकल्प’ की सुविधा का लाभ लिया जाता है, तो उन्हें 12 घंटे, 24 घंटे, 48 घंटे के भीतर प्रस्थान करने वाली वैकल्पिक ट्रेनों की अपनी पसंद बतानी होगी. यात्रियों को अपने आरक्षण फॉर्म में अपना आधार नंबर बताने का विकल्प भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement