नयी दिल्ली : भारत के नव नियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सार्क देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किये जाने के निर्णय की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रशंसा की है.
दिग्विजय ने आज ट्वीट करके कहा कि मोदी के शपथग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को आमंत्रित किया जाना एक स्वागतयोग्य कदम है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.