नयी दिल्ली : गृह सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि देश में साइबर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में साइबर हमले भारत की प्रमुख सुरक्षा संबंधी चुनौतियों में से एक है. यह महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और वित्तीय संस्थानों के लिए गंभीर खतरे पैदा कर सकता है. देश के कई साइबर हमलों के तार झारखंड के जामताड़ा से जुड़े पायेगये हैं, जहां से कई हमलावर अपना नेटवर्क चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें : साइबर हमला: हैकरों ने अमेरिका से भी वसूली फिरौती
फिक्की द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गौबा ने गुरुवार को कहा कि साइबर हमलों का जवाब देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को साइबर हमलावरों से आगे रहना होगा. अपनी क्षमताओं एवं प्रौद्योगिकी में सुधार लाना होगा.
उन्होंने कहा, ‘साइबर हमले महत्वपूर्ण सुरक्षा चुनौतियों में से एक है, जिनका देश और दुनिया सामना कर रही है. ये हमारे पावर ग्रिड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. वित्तीय संस्थानों को प्रभावित और पंगु बना सकते हैं. परिणामस्वरूप संवेदनशील जानकारियां लीक हो सकती हैं.’
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : साइबर अपराधियों का दु:साहस, पुलिस पर हमला, तीन घंटे बंधक रहे एएसआइ
गौबा ने कहा कि संगठनों और सरकार को अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा और इसके लिए खतरों का नियमित आकलन और प्रतिक्रिया देने की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर हम आकलन में अच्छा काम करते हैं, लेकिन इसे धरातल पर उतारने में मुस्तैदी नहीं दिखाते, क्योंकि इसके लिए निवेश और विशेषज्ञता की जरूरत है.
गृह सचिव ने कहा कि साइबर हमलों का मुकाबला करने के लिए तेजी और चुस्ती की जरूरत है और हमलावरों से दो कदम आगे रहने के लिए उचित समायोजन और सुधार की जरूरत है. गौबा ने कहा कि साइबर हमले उचित वित्तपोषण और जुनून के साथ पहले से ज्यादा सुसंगठित और परिष्कृत हो गये हैं. हमलावर हमले के लिए सही समय और पसंद के समय का इंतजार करते हैं.
इसे भी पढ़ें : साइबर हमलावरों ने 40,000 कंप्यूटरों में किया रैनसमवेयर का अटैक, दुनिया के 150 देशों में भारत तीसरा सबसे बड़ा शिकार
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय नियमित सुरक्षा और जोखिम मूल्यांकन करता है. गृह सचिव ने कहा कि देश के कई साइबर हमलों के तार झारखंड के जामताड़ा से जुड़े पायेगये हैं, जहां से कई हमलावर अपना नेटवर्क चलाते हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, वर्ष 2014, 2015 और 2016 में क्रमश: 9,622, 11,592और 12,317 साइबर हमलों के मामले दर्ज किये गये हैं.