8 साल के बच्चे को उल्टा लटका कर पीटने वाले मौलवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक धार्मिक शिक्षण संस्थान के एक शिक्षक (मौलवी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उसपर नाबालिग छात्र से कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है. मामले के संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रही […]
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक धार्मिक शिक्षण संस्थान के एक शिक्षक (मौलवी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उसपर नाबालिग छात्र से कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है.
मामले के संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है जिसमें 8 वर्षीय एक बच्चा उलटा लटका नजर आ रहा है और एक मौलवी उसकी पिटाई करता वीडियो में दिख रहा है. यह मौलवी स्थानीय दरगाह का है.
पुलिस ने रणवीर दंड संहिता तथा किशोर न्याय कानून 2013 की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी शिक्षक की पहचान मौलवी मुश्ताक अहमद डार के रूप में की गयी है जो बाटपोरा तंगमार्ग का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
J&K: On the basis of a video clip on social media in which an 8- yr-boy was seen hung upside down & being physically assaulted by a 'Maulvi' of a local Dargah, police station Baramulla arrested the 'maulvi' & registered a case u/s 342, 323 RPC & 24 Juvenile justice Act 2013.
— ANI (@ANI) June 1, 2018