महिला मजदूर से बलात्कार, एक गिरफ्तार

ठाणे : ठाणे जिले के एक गांव में एक अधेड व्यक्ति ने 20 वर्षीय एक महिला मजदूर से कथित तौर पर बलात्कार किया. डोंबीवली के मनपाडा पुलिस थाना निरीक्षक के डी परदेशी ने आज यहां बताया कि कल रात घर लौटने के लिए पीडिता बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 11:32 AM

ठाणे : ठाणे जिले के एक गांव में एक अधेड व्यक्ति ने 20 वर्षीय एक महिला मजदूर से कथित तौर पर बलात्कार किया. डोंबीवली के मनपाडा पुलिस थाना निरीक्षक के डी परदेशी ने आज यहां बताया कि कल रात घर लौटने के लिए पीडिता बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी समय अपने दोस्त के साथ जा रहे आरोपी संतोष बाने ने अपनी मोटरसाइकिल से उसे छोडने की पेशकश की.

चूंकि महिला ठाणे के अंबेरनाथ तालुका के अडावली गांव के रहने वाले बाने को जानती थी इसलिए वह उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गयी. महिला की शिकायत के मुताबिक, गांव के नजदीक एक जगह पहुंचने पर बाने का दोस्त घर चला गया. बाद में आरोपी ने महिला को गांव की एक एकांत जगह पर ले जाकर रात में 10 बजे के करीब उसके साथ बलात्कार किया.

शिकायत में आगे कहा गया है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पीडिता की शिकायत के आधार पर बाने को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और आइपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और धारा 506 (धमकाना) के तहत आरोप दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version