कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला, ”निजता पर वार, मोदी सरकार का मुख्य हथियार”

नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ‘सोशल मीडिया हब’ से जुड़ी एक निविदा को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ‘निजता पर वार इस सरकार का मुख्य हथियार बन गया है.’ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:46 PM

नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ‘सोशल मीडिया हब’ से जुड़ी एक निविदा को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ‘निजता पर वार इस सरकार का मुख्य हथियार बन गया है.’ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार किसी न किसी माध्यम से लोगों की जासूसी कर रही है.

‘उन्होंने कहा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया हब बनाने के लिए निविदा जारी की गयी. कॉन्ट्रेक्टर को कहा गया है कि वह लोगों का सोशल मीडिया का डेटा एकत्र करने का सॉफ्टवेयर मुहैया कराये. यह निविदा 42 करोड़ रुपये की है. उन्होंने इस निविदा का ब्योरा देते हुए सवाल किया, क्या इसमें निजता का ध्यान रखा गया है? क्या निविदा जारी करने से पहले निजता की सुरक्षा के मानकों पर विचार हुआ? क्या सिविल सोसायटी के साथ कोई विचार-विमर्श किया गया? सिंघवी ने कहा, यह बहुत चिंताजनक बात है. इस सरकार की चार साल से यह कोशिश रही है कि वह लोगों के घर में घुस जाये.

उन्होंने कहा, इस सरकार में कई ऐसे उदाहरण मिलते हैं जब लोगों की निजता से समझौता हुआ है. नमो ऐप में भी यही किया था. आधार को लेकर हुए खुलासे के बाद पत्रकार के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज की गयी. निजता के हनन का ताजा मामला कैंब्रिज एनलिटिका का है जिसने भाजपा के लिए काम किया. सिंघवी ने जिस निविदा का उल्लेख किया वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई ‘बेसिल’ की तरफ से 25 अप्रैल को जारी की गयी थी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कमी को लेकर भी सिंघवी ने सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, पेट्रोल और डीजल की कीमत कहां पहुंच गयी हैं और एक पैसे, दो पैसे और छह पैसे की राहत दी गयी. अब रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी गयी. मोदी सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत गिरी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘यह सरकार मुनाफाखोरी में व्यस्त है और जनता त्रस्त है.

Next Article

Exit mobile version