मप्र: कार दुर्घटना में छह युवकों की मौत,एक घायल
बडवानी (मप्र) : मध्यप्रदेश में बडवानी जिले के ओझर और नागलवाडी गांवों के बीच एक मोड पर कल मध्यरात्रि एक कार के खाई में गिर जाने से से छह युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने आज यहां बताया कि हादसा नागलवाडी थानांतर्गत उस वक्त हुआ, […]
बडवानी (मप्र) : मध्यप्रदेश में बडवानी जिले के ओझर और नागलवाडी गांवों के बीच एक मोड पर कल मध्यरात्रि एक कार के खाई में गिर जाने से से छह युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस ने आज यहां बताया कि हादसा नागलवाडी थानांतर्गत उस वक्त हुआ, जब कार चालक ने एक मोड पर वाहन से संतुलन खो दिया और दो-तीन बार पल्टी खाने के बाद कार पुलिया से खाई में गिर गई. उन्होंने कहा कि ये सभी युवक दोस्त थे और घटना के वक्त ओझर गांव में अपने एक मित्र की बहन के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर वापस नागलवाडी लौट रहे थे.
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नीरज (21), राहुल (24), प्रमोद (25), कान्हा (25), महेन्द्र (24) सभी निवासी नागलवाडी और शालखेडा निवासी दीपक (25) के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि पांच युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई और कान्हा ने जिला अस्पताल बडवानी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि गंभीर रुप से घायल विवेक (22) को इंदौर रेफर किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.