VIDEO: ”मामा” शिवराज को भाया जीजा जी का डांस कहा- मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो है ख़ास
भोपाल : शादी में डांस कर एकाएक रातोंरात इंटरनेट की सनसनी बने जीजा जी के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं. उनके डांसिंग स्टाइल, अंदाज और लटके-झटके देख बच्चों से लेकर बूढ़े तक कायल हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस शख्स के डांस वीडियो को देख उनकी […]
भोपाल : शादी में डांस कर एकाएक रातोंरात इंटरनेट की सनसनी बने जीजा जी के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं. उनके डांसिंग स्टाइल, अंदाज और लटके-झटके देख बच्चों से लेकर बूढ़े तक कायल हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस शख्स के डांस वीडियो को देख उनकी तारीफ की है. मध्य प्रदेश की जनता अपने प्यारे मुख्यमंत्री को मामा जी कहकर पुकारते हैं और शिवराज भी अपने प्रदेश की जनता को परिवार की तरह मानते हैं और उनके बीच ही रहना पसंद करते हैं.
शिवराज ने शुक्रवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है… अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है.
डांस के संबंध में संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने यह डांस 12 मई को ग्वालियर में अपने साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में किया था. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी का डांस इंटरनेट पर जब से हिट हुआ है तब से संजीव श्रीवास्तव के पास लगातार फोन आ रहे हैं. वह लगातार टीवी चैनल्स को इंटरव्यू देने में भी व्यस्त हैं.
हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है… pic.twitter.com/8qM15uZVXF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 1, 2018