22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की देशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, सब्जियों के भाव बढ़े

नयी दिल्ली : सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा बुलायी गयी देशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. किसानों ने एक जून से 10 जून तक देश के 22 राज्यों में हड़ताल का आह्‌वान किया है. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हड़ताल का कोई इश्यू […]


नयी दिल्ली :
सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा बुलायी गयी देशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. किसानों ने एक जून से 10 जून तक देश के 22 राज्यों में हड़ताल का आह्‌वान किया है. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हड़ताल का कोई इश्यू नहीं है. यह लोग जो कह रहे हैं कि सब्जी नहीं बेचेंगे और दूध नहीं बेचेंगे इससे किसानों का ही नुकसान है.

इधर आज दिेल्ली के सब्जी मार्केट में किसानों की हड़ताल का असर दिखा, जहां सब्जियों की कीमत काफी बढ़ी हुई है. वहीं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि किसान इस हड़ताल में शामिल नहीं है. किसान मुख्यमंत्री की योजनाओं से खुश हैं और उन्हें भरोसा है कि केंद्र और राज्य सरकारें उनकी समस्याओं का समाधान कर देगी.

गौरतलब है कि कल हड़ताल के पहले दिन दूध और सब्जियों की सप्लाई पर खासा असर पड़ा और कुछ जगहों पर इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. कई राज्यों में किसानों ने सब्जियों सहित दूध को सड़कों पर गिरा दिया. किसान सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. किसानों ने 1 से 10 जून तक के दिनों को अलग-अलग ढंग से विरोध करेंगे. आज भी कई जगहों पर प्रदर्शन के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें