देहरादून : उत्तराखंड में चार जगहों पर बादल फटने से कई लोगों के घरों और दुकानों में मलबा घुस गया . बादल के फटने से पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी पौड़ी और नैनीताल के नदी-नालों में उफान आ गया. कुछ गांवों का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया और पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
थलीसैंण क्षेत्र में दो गोशाला के बह जाने से चार मवेशियों की मौत की सूचना है. उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री बड़कोट के पास उफनती बरसाती नदी को पार करते हुए, एक पति-पत्नी और उनकी आठ साल की बच्ची बह गयी, हालांकि दंपती को बचा लिया गया है लेकिन बच्ची का अबतक पता नहीं चल पाया है.
शासन ने दिये निर्देश
खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही पुलिस भी अलर्ट मोड में हैं. प्रशासनिक अधिकारियों बताया कि अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है लेकिन इससे लोगों के घरों और दुकानों को काफी नुकसान हुआ है.
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जतायी है. खराब मौसम के कारण लोगों को बचकर रहने की चेतावनी दी गयी है. राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. पांच जून से दस जून तक झमाझम बारिश होगी. 15 से 25 जून के बीच मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है. बारिश-आंधी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.