चव्हाण ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना जरुरी

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आज स्वीकार किया कि कांग्रेस मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रही है और लोकसभा चुनावों में पार्टी को पहुंचे नुकसान के बाद कार्यकर्ताओं के डगमगाते मनोबल को बढाने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की जरुरत है. तिलक भवन में प्रदेश इकाई के प्रमुख माणिकराव ठाकरे द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 4:55 PM

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आज स्वीकार किया कि कांग्रेस मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रही है और लोकसभा चुनावों में पार्टी को पहुंचे नुकसान के बाद कार्यकर्ताओं के डगमगाते मनोबल को बढाने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की जरुरत है.

तिलक भवन में प्रदेश इकाई के प्रमुख माणिकराव ठाकरे द्वारा प्रत्येक निर्वाचनक्षेत्र की समीक्षा बैठक से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि ये नतीजे हैरान करने वाले थे और इनका सूक्ष्मता से विश्लेषण किया जाना चाहिए. चव्हाण उन दो उम्मीदवारों में से एक हैं, राज्य से लोकसभा के लिए चुने गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘संगठन को मजबूत किया जाना और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढाया जाना जरुरी है. जनोन्मुखी फैसलों को जल्दी आगे बढाया जाना जरुरी है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में नेतृत्व कमजोर था और विकास कार्य पिछडा हुआ था, वहां कांग्रेस को मुश्किल ङोलनी पडी. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज इस समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए.

जिन निर्वाचन क्षेत्रों को चर्चा के लिए चुना गया था, उनमें नांदेड और हिंगोली शामिल थे. महाराष्ट्र में ये वे दो क्षेत्र हैं, जहां कांग्रेस को सफलता मिली.इसके अलावा लातूर, अकोला, जालना, धुले नंदरबार, सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी और औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र को समीक्षा के लिए शामिल किया गया था. राज्य की 48 संसदीय सीटों पर राजग ने कांग्रेस और राकांपा को भारी अंतर से हराया है. राजग के हिस्से में कुल 42 सीटें आईं हैं.

Next Article

Exit mobile version