मोदी के शपथ ग्रहण में पाक प्रधानमंत्री को न्योता दिए जाने पर कांग्रेस ने भाजपा की आलोचना की
नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को न्योता भेजे जाने पर कांग्रेस ने आज भाजपा की आलोचना करते हुए उसे पहले की अपनी यह टिप्पणी याद दिलाई कि आतंकवाद और वार्ता साथ..साथ नहीं चल सकते.कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा […]
नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को न्योता भेजे जाने पर कांग्रेस ने आज भाजपा की आलोचना करते हुए उसे पहले की अपनी यह टिप्पणी याद दिलाई कि आतंकवाद और वार्ता साथ..साथ नहीं चल सकते.कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि आपने देखा कि चुनाव प्रचार के दौरान शुरु से अंत तक भाजपा ने पाकिस्तान विरोधी ढेरों बातें ऐसी भाषा में कही जो मामूली चीज को अत्यधिक बढा चढा कर कहने जैसी थी.
तिवारी ने कहा, ‘‘इसलिए, यह भाजपा के लिए आत्मावलोकन करने की जरुरत है कि क्या आतंकवाद और न्यौता साथ.. साथ चल सकते हैं.’’उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि यह निर्वाचित सरकार का विशेषाधिकार है कि वह जिस किसी को चाहे उसे शपथग्रहण समारोह में आने का न्योता दे.तिवारी ने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा पडोसी देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की शुरु की गई प्रक्रिया को आगे बढाने को लेकर मनमोहन सिंह को उसकी आलोचना का सामना करना पडा था.