अदालत के फैसले को चुनौती देगी ‘आप’

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि यदि पटियाला मेट्रोपॉलिटन अदालत का फैसला पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जाता है तो वह अदालत के फैसले को चुनौती देगी. इस बीच, पार्टी ने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का ऐलान किया है. पार्टी ने अदालत के कहने पर जमानती बांड भरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 5:17 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि यदि पटियाला मेट्रोपॉलिटन अदालत का फैसला पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जाता है तो वह अदालत के फैसले को चुनौती देगी. इस बीच, पार्टी ने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का ऐलान किया है. पार्टी ने अदालत के कहने पर जमानती बांड भरने की संभावना से भी इनकार किया. पार्टी का कहना है कि उसने ऐसा नहीं करने का ‘‘सैद्धांतिक’’ फैसला किया है.

‘आप’ के नेता एवं वकील प्रशांत भूषण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने अदालत को बताया है कि उन लोगों को मुचलका भरने की कोई जरुरत नहीं होती जो यह हलफनामा देने को तैयार होते हैं कि वे अदालती कार्यवाहियों के दौरान मौजूद रहेंगे. हम अदालत के सामने कल तथ्यों को पेश करेंगे. जेल में कई गरीब इसलिए बंद हैं क्योंकि वे मुचलका नहीं भर सकते.’’ पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, ‘‘हम मुचलके का भुगतान नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है. यदि आदेश हमारे पक्ष में नहीं रहा तो हम उंची अदालत में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देंगे.’’

Next Article

Exit mobile version