सोनिया से मिले लालू,बोले भाजपा से ‘जी जान से’ से लडूंगा

नयी दिल्ली:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में नये सियासी समीकरण बनने के संकेत के बीच गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और भाजपा के खिलाफ ‘जी जान से’ लड़ने का वादा किया. सोनिया से लालू की मुलाकात उस वक्त हुई है, जब राजद ने बिहार में नयी जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 5:35 PM

नयी दिल्ली:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में नये सियासी समीकरण बनने के संकेत के बीच गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और भाजपा के खिलाफ ‘जी जान से’ लड़ने का वादा किया. सोनिया से लालू की मुलाकात उस वक्त हुई है, जब राजद ने बिहार में नयी जदयू सरकार को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है. प्रसाद ने सोनिया के आधारिक निवास 10, जनपथ पर उनसे मुलाकात के बाद कहा, ‘यह एक तूफान है. यह लंबे समय तक नहीं रहेगा. हम सांप्रदायिकता के खिलाफ जी जान से लड़ेंगे.

हमने बिहार में जदयू को बिना शर्त समर्थन दिया है, ताकि भाजपा को राज्य की सत्ता पर काबिज होने से रोका जाये.’ राजद प्रमुख ने दावा किया कि बिहार में भाजपा का शानदार प्रदर्शन ‘जमीनी स्तर पर सांप्रदायिक जहर फैलाये जाने’ के कारण हुआ है. प्रसाद ने कहा, ‘हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए केंद्र में लंबे समय से कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं. बिहार में जीतन राम मांझी सरकार को हमारा समर्थन भी भाजपा को रोकने और राज्य में सत्ता हासिल करने के उसके इरादे को नाकाम करने के लिए है. यह बिना शर्त समर्थन है, लेकिन हम सरकार के कामकाज पर निगरानी बनाये रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version