मोदी को मां ने दिये नेग के तौर पर 101 रुपये

नयी दिल्ली:गुजरात को अलविदा कहने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. यहां चार दिन बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है. उम्मीद है कि वह सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए अगले तीन दिनों के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. 26 मई को शपथ ग्रहण समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 5:47 PM

नयी दिल्ली:गुजरात को अलविदा कहने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. यहां चार दिन बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है. उम्मीद है कि वह सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए अगले तीन दिनों के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठकें करेंगे.

26 मई को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेनेवाले अतिथियों की सूची पर भी विचार-विमर्श करेंगे. लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलानेवाले मोदी को मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. 22 मई को यहां आने से पहले उन्होंने दिन में अपने गृह राज्य को अलविदा कहा, जहां वह 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे. वह अपनी मां हीराबा से मिलने गये और नयी जिम्मेदारी के लिए उनसे आशीर्वाद लिया. मां ने उन्हें मिठाई खिला कर विदा किया और नेग के तौर पर 101 रुपये दिये.

मोदी ने दिल्ली विदा होने से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कहा, ‘गुजरात मेरा परिवार है. अब जब मैं दिल्ली जा रहा हूं, तो मैं सवा छह करोड़ लोगों को आवजो (गुजराती में अलविदा को आवजो कहते हैं) कहना पसंद करूंगा.’ उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा और आनंदी बेन पटेल को राज्य सरकार की कमान सौंपने जैसे अपने सारे काम पूरे किये. उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ को ‘सलाम’ किया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली रवाना होने से पहले अपनी मां से मिला.’ उन्होंने इस संबंध में मुलाकात की एक तसवीर भी पोस्ट की है.

एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘जब मैं दिल्ली रवाना हो रहा था, अपने निजी स्टाफ से मुझे कुछ जानकारी मिली. यह सुखद आश्चर्य था और दिल को छू जानेवाला था.’ मोदी ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि उनके स्टाफ ने उनकी कार में एक छोटा मंदिर बना रखा था. उन्होंने कहा कि ड्राइवर और सुरक्षा स्टाफ ने सरकारी कार में एक छोटा मंदिर बना दिया था, जहां वे 12 साल से अधिक समय से उनकी सुरक्षा के लिए रोज प्रार्थना करते थे. उन्होंने अपने सुरक्षा स्टाफ को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version