14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर सौदा: सॉलीसीटर जनरल ने राज्यपालों से पूछताछ के खिलाफ आगाह किया

नयी दिल्ली: सॉलीसीटर जनरल मोहन परासरन ने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों के सौदे के मामले में गोवा और पश्चिम बंगाल के राज्यपालों से बतौर गवाह पूछताछ के खिलाफ सीबीआई को आगाह करते हुए कहा है कि उन्हें संवैधानिक तौर पर छूट मिली हुई है.सरकार को दी अपनी राय में परासरन ने कहा कि आपराधिक मामले में राज्यपालों […]

नयी दिल्ली: सॉलीसीटर जनरल मोहन परासरन ने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों के सौदे के मामले में गोवा और पश्चिम बंगाल के राज्यपालों से बतौर गवाह पूछताछ के खिलाफ सीबीआई को आगाह करते हुए कहा है कि उन्हें संवैधानिक तौर पर छूट मिली हुई है.सरकार को दी अपनी राय में परासरन ने कहा कि आपराधिक मामले में राज्यपालों से बतौर गवाह पूछताछ की जाती है तो बाद में उनके खिलाफ इसी आधार पर मुकदमा चलाया जा सकता है.

सीबीआई हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में गोवा के राज्यपाल बीवी वानचू और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन से पूछताछ करना चाह रही थी. परासरन ने कहा कि वानचू और नारायणन के राज्यपाल पद से हटने के बाद उनसे पूछताछ की जा सकती है.जांच एजेंसी दोनों के बयान रिकॉर्ड करना चाहती थी. यह मामला 360 करोड रुपये की कथित रिश्वतखोरी से जुडा है. कथित घूसखोरी का मामला सामने आने के बाद सरकार ने पिछले साल इस सौदे को रद्द कर दिया था. हेलीकॉप्टरों से जुडे विवरण में बदलाव का फैसला करने वाली बैठक में नारायणन और वानचू कथित तौर पर शामिल थे. उस वक्त नारायणन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वानचू विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें