बोले सीएम बिप्लब देब- यदि युवा फिटनेस चुनौती स्वीकारते हैं, तो त्रिपुरा का 56 इंच का सीना हो जाएगा
अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री की फिटनेस चुनौती को राज्य के युवा स्वीकारते हैं तो वे लोग स्वस्थ बनेंगे और राज्य का स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा. देब ने कहा कि सभी युवाओं को तंदुरूस्त रहना चाहिए. यदि सभी युवक दंड लगाएंगे तो वे […]
अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री की फिटनेस चुनौती को राज्य के युवा स्वीकारते हैं तो वे लोग स्वस्थ बनेंगे और राज्य का स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा.
देब ने कहा कि सभी युवाओं को तंदुरूस्त रहना चाहिए. यदि सभी युवक दंड लगाएंगे तो वे स्वस्थ बनेंगे और त्रिपुरा भी स्वस्थ बनेगा … त्रिपुरा का सीना अपने आप ही 56 इंच का हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर की फिटनेस चुनौती स्वीकार की है. वह 20 बार दंड लगा सकते हैं और युवाओं को हर सुबह 20,30,40 दंड लगाना चाहिए तथा ऐसा कर उन्हें अच्छा महसूस होगा.