15 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद में पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार
ठाणे : ठाणे पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद में पति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित शंकर गायकवाड़ (44) कल्याण टाउनशिप निवासी थे और वह 18 मई से लापता थे. हत्या का पता एक जून को तब लगा जब गायकवाड़ की […]
ठाणे : ठाणे पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद में पति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित शंकर गायकवाड़ (44) कल्याण टाउनशिप निवासी थे और वह 18 मई से लापता थे. हत्या का पता एक जून को तब लगा जब गायकवाड़ की लाश मिली. पीड़ित की पत्नी आशा गायकवाड़ ने अपने सहयोगी हिमांशु दुबे के साथ हत्या की कथित रूप से साजिश रची थी.
पुलिस के अनुसार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके चार अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित ने अपनी अधिकतर संपत्ति आशा के नाम कर दी थी. पुलिस को संदेह है कि आशा ने अधिक संपत्ति बेच दी थी और उसकी नजर 15 करोड़ रुपये की एक अन्य संपत्ति पर थी.
लेकिन उसके पति ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी क्योंकि वह संपत्ति पैतृक थी. इस विवाद के बाद महिला ने पति की हत्या के लिए दुबे से संपर्क किया और उसे चार लाख रुपये का अग्रिम दिया. उसे कुल 30 लाख रुपये दिये जाने थे. पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया.