परिवार के सदस्य के तस्करी में शामिल होने की खबर के बाद पंजाब के मंत्री ने दिया इस्तीफा
चंडीगढ: पंजाब के जेल, पर्यटन और संस्कृति मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर ने हाल में अपने परिवार के एक सदस्य के मादक पदार्थ तस्करी मामले में कथित रुप से शामिल होने की खबरें आने के बाद ‘‘नैतिकता के आधार पर’’ गुरुवार को सरकार से इस्तीफा दे दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि फिल्लौर […]
चंडीगढ: पंजाब के जेल, पर्यटन और संस्कृति मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर ने हाल में अपने परिवार के एक सदस्य के मादक पदार्थ तस्करी मामले में कथित रुप से शामिल होने की खबरें आने के बाद ‘‘नैतिकता के आधार पर’’ गुरुवार को सरकार से इस्तीफा दे दिया.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि फिल्लौर ने ‘‘अपने परिवार के एक सदस्य के खिलाफ प्रेस के एक वर्ग में कुछ प्रतिकूल, झूठी और भ्रामक खबरें आने’’ के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है. मंत्री ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अपना इस्तीफा सौंपा. बादल गुजरात की नई मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अहमदाबाद जाने के रास्ते में राष्ट्रीय राजधानी में थे.
एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार रात बताया कि फिल्लौर के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने के लिए राज्यपाल शिवराज पाटिल को भेज दिया गया.अपने इस्तीफे में फिल्लौर ने कहा कि खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और वे पूरी तरह झूठी और बिल्कुल निराधार हैं, फिर भी वह अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखने के लिए नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं.
अकाली नेता ने कहा कि उन्होंने संपूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही कायम रखने और ‘‘व्यक्तिगत तथा पेशेवर ईमानदारी के खुद के साफ सुथरे रिकॉर्ड तथा अपने लंबे राजनीतिक जीवन में सत्यनिष्ठा को कायम रखने के लिए’’ भी यह फैसला किया है.