अधिकारी को पीटने के सिलसिले में आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के देवली के विधायक प्रकाश जरवाल ने एक ट्यूब-वेल की खुदाई रोकने से इनकार करने पर दिल्ली जल बोर्ड के एक कनिष्ठ अभियंता को कथित तौर पर पीट दिया जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त पी करुणाकरण ने कहा कि विधायक के खिलाफ […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के देवली के विधायक प्रकाश जरवाल ने एक ट्यूब-वेल की खुदाई रोकने से इनकार करने पर दिल्ली जल बोर्ड के एक कनिष्ठ अभियंता को कथित तौर पर पीट दिया जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त पी करुणाकरण ने कहा कि विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.विधायक ने हालांकि आरोपों से इनकार किया और कहा कि जल बोर्ड के अधिकारी ने काम रोक दिया था और जब उन्होंने इसे लेकर सवाल किया तो अधिकारी ने उन्हें अपशब्द कहे.
शिकायत के अनुसार विधायक ने कथित तौर पर अधिकारी अरुण कुमार को संगम विहार इलाके में पीटा. कुमार तब वहां एक ट्यूब-वेल की खुदाई का काम देख रहे थे. खुदाई आज सुबह शुरु हुई थी. शिकायत में कहा गया कि विधायक के एक सहयोगी ने टेलीफोन कर अधिकारी को काम रोकने को कहा. सहयोगी ने कहा कि आप विधायक द्वारा औपचारिक रुप से उद्घाटन किए बिना कोई काम शुरु नहीं हो सकता.
जल बोर्ड के अधिकारी ने विनम्रता से उसे बताया कि काम रोकने से इलाके के लोगों को बहुत दिक्कतें होंगी.इसके बाद विधायक सुबह करीब 10 बजे अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे और अधिकारी को पीटा.अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पडा.