इलाहाबाद: इलाहाबाद से नवनिर्वाचित सांसद श्याम चरण गुप्ता ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने वालों को ‘‘परेशान’’ करने का आरोप लगाया. गुप्ता ने इसके विरोध में आमरण अनशन या धरने पर बैठने की धमकी भी दी.
गुप्ता ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा ने ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया.दुर्भाग्य से, ऐसा लगता है कि सत्तारुढ समाजवादी पार्टी चुनावी हार को स्वीकार करने की इच्छुक नहीं है और हमारे पक्ष में वोट देने वालों को संदेह के आधार पर परेशान करने में मदद कर रही है.’’