गुजरात में भाजपा के आठ नवनिर्वाचित सांसदों का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
गांधीनगर: भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिनगर के विधायक पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को गुजरात में भाजपा के आठ और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जो लोकसभा के लिए चुन लिए गए हैं. इस्तीफा देने वाले विधायकों में पूनम मदाम, दिलीप पटेल, जसवंत सिंह भभोर, लीलाधर वाघेला, देवूसिंह चौहान, भारती […]
गांधीनगर: भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिनगर के विधायक पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को गुजरात में भाजपा के आठ और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जो लोकसभा के लिए चुन लिए गए हैं.
इस्तीफा देने वाले विधायकों में पूनम मदाम, दिलीप पटेल, जसवंत सिंह भभोर, लीलाधर वाघेला, देवूसिंह चौहान, भारती श्याल, राजेश चुडासमा और मोहन कुंडरिया शामिल हैं.भाजपा ने इन सभी विधायकों को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिए थे और वे सब निर्वाचित हुए. विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष वाजूभाई वाला को अपने इस्तीफे सौंपे.
भाजपा के मुख्य सचतेक पंकज देसाई ने कहा, ‘‘नरेंद्र भाई ने कल इस्तीफा दे दिया था जबकि इन आठ विधायकों ने आज अपने इस्तीफे दिए. हमारे विधानसभाध्यक्ष वाजूभाई वाला ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.’’ इस बीच इन नौ सीटों के लिए उपचुनावों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. नियमों के अनुसार सीटों के खाली होने के छह महीने के अंदर उपचुनाव कराए जाने चाहिए.