NEET 2018 का रिजल्ट घोषित, बिहार की कल्पना कुमारी बनीं नेशनल टॉपर
नयी दिल्ली :NEET 2018 की टॉपर रहीं हैंबिहार के शिवहर की कल्पना कुमारी. वे दिल्ली में रह कर तैयारी कर रही थीं. कल्पना ने 720 में से 691 अंक प्राप्त किये हैं. कल्पना ने फिजिक्स में 180 में 171, केमेस्ट्री में 160 और बॉयोलॉजी में 360 में 360 अंक प्राप्त किया है. इस वर्ष 13 […]
नयी दिल्ली :NEET 2018 की टॉपर रहीं हैंबिहार के शिवहर की कल्पना कुमारी. वे दिल्ली में रह कर तैयारी कर रही थीं. कल्पना ने 720 में से 691 अंक प्राप्त किये हैं. कल्पना ने फिजिक्स में 180 में 171, केमेस्ट्री में 160 और बॉयोलॉजी में 360 में 360 अंक प्राप्त किया है. इस वर्ष 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. कुल 60,000 सीट मेडिकल और डेंटल के कोर्स में उपलब्ध हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सीबीएसई ने परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई के आफिसियल साइट http://cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं
कोर्ट ने आज सीबीएसई द्वारा दाखिल उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें बोर्ड ने रिजल्ट के प्रकाशन पर स्टे को चुनौती दी थी. गौरतलब है कि 24 मई को मद्रास हाईकोर्ट ने रिजल्ट के प्रकाशन पर इंट्रीम स्टे लगा दिया था और सीबीएसई और मेडिकल बोर्ड को यह आदेश दिया था कि वे अपना पक्ष सात जून तक कोर्ट के पास रखें.
कुछ याचिकाकर्ताओं ने यह आरोप लगाया था कि तमिल और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में समानता नहीं थी और तमिल के परीक्षार्थियों को कठिन सवाल पूछे गये थे.
कोर्ट के आदेश के बादसीबीएसई की ओर से जानकारी दी गयी है कि NEET 2018 का रिजल्ट आज घोषित किया जायेगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NEET UG और CBSE के आफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. पहले ऐसी जानकारी दी थी कि रिजल्ट छह जून को घोषित किया जायेगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.