आरएसएस से जुड़े संगठन मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

मुंबई : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रेरित संगठन मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने मुंबई में सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. हालांकि कुछ मुसलिम संगठनों ने इसका विरोध भी किया है. मुंबई के सहमाद्रि गेस्ट हाउस में इफ्तार का आयोजन किया जाना है. इसमें इस्लामिक देशों के राजनयिकों, मुसलिम संगठनों के प्रतिनिधियों सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 11:52 AM

मुंबई : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रेरित संगठन मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने मुंबई में सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. हालांकि कुछ मुसलिम संगठनों ने इसका विरोध भी किया है. मुंबई के सहमाद्रि गेस्ट हाउस में इफ्तार का आयोजन किया जाना है. इसमें इस्लामिक देशों के राजनयिकों, मुसलिम संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कुछ अन्य प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

मुंबई में यह पहला मौका है जब आरएसएस से जुड़ा संगठन इस तरह का आयोजन करने जा रहा है. इस संबंध में मुसलिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक विराग पचपोरे ने तीन देशों के राजनयिकों के अलावा मुसलिम समुदाय से जुड़े 200 प्रतिष्ठित लोगों को इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन में अन्य समुदाय के भी 100 लोगों को बुलाया गया है.

इससे पहले पिछले साल मंच ने अयोध्या में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें गाय के दूध का उपयोग किया गया था और यह कहते हुए बीफ नहीं खाने का संकल्प लिया गया था कि इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं.

Next Article

Exit mobile version