15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे को खोकर भी अंकित के माता-पिता ने दिया भाईचारे का संदेश, इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

नयी दिल्ली : अंकित सक्सेना की हत्या के पांच महीने बाद उनके घरवालों ने समाज में सद्भावना और भाईचारे का संदेश देते हुए कल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. अपने इकलौते बेटे को खो देने के बावजूद उन्होंने यह पार्टी रखी. इफ्तार पार्टी का आयोजन अंकित के कई दोस्तों, अंकित सक्सेना ट्रस्ट और आस- पड़ोस […]

नयी दिल्ली : अंकित सक्सेना की हत्या के पांच महीने बाद उनके घरवालों ने समाज में सद्भावना और भाईचारे का संदेश देते हुए कल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
अपने इकलौते बेटे को खो देने के बावजूद उन्होंने यह पार्टी रखी. इफ्तार पार्टी का आयोजन अंकित के कई दोस्तों, अंकित सक्सेना ट्रस्ट और आस- पड़ोस के लोगों के सहयोग से किया गया. इस पार्टी में रोजेदारों के अलावा अन्य विभिन्न समाज के लोग भी शामिल हुए. रोजेदारों ने रोजे की नमाज अदा की साथ ही अंकित के लिए दुआ भी मांगी.
इफ्तार पार्टी पर अंकित के पिता ने कहा की यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, इसके माध्यम से उन्होंने उन लोगों को पैगाम देने की कोशिश की है जो समाज में जाति- धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और नफरत फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अंकित की हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्हें उस दिन का इंतजार रहेगा जब अंकित को इंसाफ मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है.
कौन था अंकित
आपको बता दें कि अंकित की इसी साल फरवरी में हत्या कर दी गयी थी. अंकित का गुनाह सिर्फ इतना ही था की उसने अलग धर्म की लड़की से प्यार किया था. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. जिसकी भनक लड़की के घरवालों को मिल गयी. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने पहले लड़के से मारपीट की और फिर सरेआम परिजनों के आंखों के सामने ही गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी. अंकित की प्रेमिका ने खुद थाने जाकर अपने परिजनों के खिलाफ बयान दिया था और मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें