काबुल में शीर्ष मौलवियों की सभा के समीप आत्मघाती विस्फोट
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा के समीप आत्मघाती विस्फोट किया गया. इस हमले से कुछ ही देर पहले मौलवियों ने एक फतवा जारी कर आत्मघाती हमलों को ‘ हराम ‘ करार दिया था . काबुल में पुलिस के प्रवक्ता हश्मत स्तानिकजई ने स्थानीय प्रसारणकर्ता तोलो न्यूज से कहा […]
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा के समीप आत्मघाती विस्फोट किया गया. इस हमले से कुछ ही देर पहले मौलवियों ने एक फतवा जारी कर आत्मघाती हमलों को ‘ हराम ‘ करार दिया था . काबुल में पुलिस के प्रवक्ता हश्मत स्तानिकजई ने स्थानीय प्रसारणकर्ता तोलो न्यूज से कहा , ‘‘ हमारी प्राथमिक सूचना बताती है कि आत्मघाती हमला तब हुआ जब मेहमान सभागार से बाहर निकल रहे थे.
यह सभा सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई. ” उन्होंने कहा , ‘‘ दुर्भाग्य से कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं लेकिन हम यह नहीं जानते कि कितने लोग हैं. ” उन्होंने बताया कि यह विस्फोट सभागार के बाहर हुआ. एक सुरक्षा सूत्र ने पुष्टि की कि यह आत्मघाती हमला है.