राज्यपालों के सम्मेलन में बोले मोदी-Governor आम लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यपालों से अनुरोध किया कि वे जीवन के विविध क्षेत्रों के अपने अनुभवों से लोगों को केंद्रीय योजनाओं का अधिकतम फायदा उठाने में मदद करें. उन्होंने इसके साथ ही संघीय ढांचे में उनकी निर्णायक भूमिका की भी याद दिलायी. राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के 49वें सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 5:37 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यपालों से अनुरोध किया कि वे जीवन के विविध क्षेत्रों के अपने अनुभवों से लोगों को केंद्रीय योजनाओं का अधिकतम फायदा उठाने में मदद करें. उन्होंने इसके साथ ही संघीय ढांचे में उनकी निर्णायक भूमिका की भी याद दिलायी.

राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के 49वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी खासी जनजातीय आबादीवाले प्रदेशों में वे यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं कि ये समुदाय शिक्षा, खेल और वित्तीय समग्रता के क्षेत्र में सरकार की पहल का अधिकतम फायदा उठा पायें. उन्होंने इस संदर्भ में भी विस्तार से अपनी बात रखी कि राज्यपाल कैसे विभिन्न क्षेत्रों के अपने अनुभवों का इस्तेमाल इस तरह से कर सकते हैं कि आम लोगों को विभिन्न केंद्रीय योजनाओं और पहलों का अधिकतम लाभ मिल सके. एक आधिकारिक बयान में मोदी को उद्धृत करते हुए कहा गया, ‘देश के संघीय और संवैधानिक ढांचे में राज्यपालों को एक निर्णायक भूमिका निभानी है.’ उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभायी है , इसको पहचान मिलनी चाहिए और इसे डिजिटल संग्रहालयों के जरिये भविष्य की पीढ़ियों के लिए दर्ज किया जाना चाहिए.

राज्यपालों के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने को भी रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर का इस्तेमाल युवाओं के बीच योग को लेकर ज्यादा जागरूक करने के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन के लिए भी विश्वविद्यालय केंद्र बिंदु बन सकते हैं. प्रधानमंत्री ने विकास से संबंधित कुछ अहम विषयों की भी चर्चा की जैसे राष्ट्रीय पोषण अभियान, गांवों का विद्युतीकरण और आकांक्षी जिलों में विकास से संबंधी मानक. उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यपाल उन गांवों का दौरा कर खुद विद्युतीकरण के लाभ जान सकते हैं जिनमें हाल ही में बिजली पहुंची है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में 14 अप्रैल से चालू किये गये ग्राम स्वराज अभियान के तहत 16,000 गांवों में सरकार की सात योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के जरिये इन गावों को सात समस्याओं से पूरी तरह से मुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान को 15 अगस्त के लक्ष्य के साथ अब 65,000 नए गावों में लागू किया गया है. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि अगले वर्ष आयोजित होनेवाले 50वें राज्यपाल सम्मेलन के लियए तैयारी तुरंत आरंभ कर दी जानी चाहिए. इस प्रयास के जरिये इस वार्षिक आयोजन को और अधिक उपयोगी बनाने की कोशिश करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version