अखनूर सेक्टर में पाक ने की गोलाबारी, सैन्य अभियान राेके जाने की समीक्षा करेंगे गृह मंत्री

नयी दिल्ली/जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सात जून से जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे. उस दौरान वह रमजान के महीने में आतंकवाद विरोधी सैन्य अभियान स्थगित किये जाने की समीक्षा करेंगे और सीमा पार से हुई गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. उधर, पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवारकी देर रात जम्मू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 7:58 PM

नयी दिल्ली/जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सात जून से जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे. उस दौरान वह रमजान के महीने में आतंकवाद विरोधी सैन्य अभियान स्थगित किये जाने की समीक्षा करेंगे और सीमा पार से हुई गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. उधर, पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवारकी देर रात जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में रुक-रुक कर गोलाबारी की.

रमजान के महीने में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान स्थगित रखने की केंद्र की 16 मई की घोषणा के बाद राज्य का यह दूसरा उच्च स्तरीय दौरा होगा. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सभी तीन क्षेत्रों लद्दाख, श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया था. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान सिंह राज्य के सीमांत जिले कुपवाड़ा का दौरा करेंगे और वहां सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह आतंकवाद विरोधी सैन्य अभियान को स्थगित किये जाने की पुलिस, अर्धसैनिक और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान स्थगित किये जाने से आम लोगों के जीवन पर कितना असर पड़ा है, उसे समझने की जरूरत है. सैन्य अभियान के स्थगन को ईद से आगे बढ़ा कर अमरनाथ यात्रा के दौरान भी जारी रखने की संभावना पर राज्य सरकार और सुरक्षा अधिकारियों के साथ सिंह के चर्चा करने की उम्मीद है. अमरनाथ की यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है. गृह मंत्री का कश्मीर दौरा ऐसे समय हो रहा है जब हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ वार्ता की पेशकश की गयी है. हालांकि, अलगावादी संगठन ने यह स्पष्ट किया है कि वह बातचीत के लिए तैयार है बशर्ते कि जम्मू-कश्मीर को विवादित घोषित किया जाये और कुछ शर्तें मान ली जाये. अपनी यात्रा के दूसरे दिन राजनाथ जम्मू जायेंगे और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेंगे. वहां पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में करीब दर्जन भर सुरक्षाकर्मियों की जान गयी है.

गौरतलब है पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार देर रात जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में रुक-रुक कर गोलाबारी की. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अखनूर सेक्टर में कम से कम चार सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया गया और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया.’ हालांकि, रात दो बज कर 15 मिनट के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि शांति बनी हुई है, लेकिन स्थिति लगातार तनावपूर्ण है. रविवारको पाकिस्तान द्वारा अखनूर, कानाचक और खौर सेक्टरों में भारी गोलाबारी के कारण एक अधिकारी सहित बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये, जबकि 14 लोग घायल हो गये. घायलों में अधिकतर नागरिक हैं. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओएस) 2003 के संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह से पालन करने पर सहमत हुए थे.

इस बीच, जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के एक व्यस्त बाजार में सोमवार को ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी समेत कम से कम 16 लोग घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां शहर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें कम से कम 12 नागरिक और चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है. आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों और नेताओं पर कई ग्रेनेड हमले किये थे.

Next Article

Exit mobile version