भारत को पोलियो मुक्त कराने में Angry Old Man को लग गये आठ साल

मुंबई : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त करने में आठ साल लगे और उन्हें इसमें योगदान देने को लेकर खुशी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था. भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए 2002 में यूनिसेफ के सद्भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 8:21 PM

मुंबई : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त करने में आठ साल लगे और उन्हें इसमें योगदान देने को लेकर खुशी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था. भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए 2002 में यूनिसेफ के सद्भावना दूत बने 75 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि रूपहले पर्दे पर उनकी पूर्व की ‘एंग्री यंग मैन ‘ (गुस्सैल युवक) के बजाय ‘एंग्री ओल्ड मैन’ (गुस्सैल बुजुर्ग व्यक्ति) बजाय की छवि ने बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभायी.

इसे भी पढ़ें : खुशखबरी! भारत बना पोलियो मुक्त राष्ट्र

उन्होंने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जब हमने अभियान शुरू किया, वह ज्यादा सफल नहीं हुआ, क्योंकि लोग उस विचार को अपना नहीं पा रहे थे. इसके बाद पीयूष (पांडे) चाहते थे कि मैं अपने विज्ञापनों में एक एंग्री ओल्ड मैन (गुस्साए बुजुर्ग व्यक्ति) की तरह लगूं और पोलियो की बूंदें ना पिलाने के लिए लोगों को डांटते हुए तेज आवाज में बात करूं और वह चीज काम कर गयी.

पीयूष पांडे की विज्ञापन कंपनी ने पोलियो अभियान के लिए विज्ञापन बनाये थे. अमिताभ ने कहा कि जब ग्रामीण इलाकों में कुछ महिलाओं से पूछा गया कि वे (अपने बच्चों को) पोलियो की बूंदें दिलाने क्यों आयीं, उन्होंने जवाब दिया कि वे अमितजी (अमिताभ) को और गुस्सा नहीं दिलाना चाहती थीं. देश से पोलियो के उन्मूलन में आठ साल लगे और मैं इसके लिए योगदान देकर खुश हूं.

Next Article

Exit mobile version