एयरसेल-मैक्सिस केस में चिदंबरम को 10 जुलाई तक गिरफ्तारी से राहत, इडी के सामने पेश भी हुए
नयी दिल्ली : एयरसेल – मैक्सिस धन शोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आज प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष पेश हुए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक वकील के साथ सुबह करीब 10:58 पर एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. एजेंसी ने कल उन्हें नया समन जारी कर मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने […]
नयी दिल्ली : एयरसेल – मैक्सिस धन शोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आज प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष पेश हुए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक वकील के साथ सुबह करीब 10:58 पर एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. एजेंसी ने कल उन्हें नया समन जारी कर मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा था. संभावना है कि एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी. इडी 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल – मैक्सिस समझौते को लेकर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में चिदंबरम की भूमिका भी जांच के दायरे में है. पूर्व वित्त मंत्री पिछले हफ्ते इस मामले में इडी द्वारा गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग को लेकर विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी की अदालत में गये थे. उसी अदालत ने आज इडी को निर्देश दिया कि वह इस मामले में चिदंबरम के खिलाफ 10 जुलाई तक परेशान करने वाली कोई कार्रवाई नहीं करे और न ही उन्हें गिरफ्तार करे. इडी ने पहले उन्हें 30 मई तक एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था, उसी दिन चिदंबरम अदालत चले गए थे.